![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित त्रिपाठी चित्र मंदिर के समीप रविवार की रात्रि 7 बजे के लगभग बाइक सवार युवक को अल्टो कार ने धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार घायल हो गया. आस पास के लोगो ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
नगहर तिवारीपुर निवासी नपा ठीकेदार प्रबोध त्रिपाठी 40 वर्ष बाइक से घर आ रहे थे, कि मऊ की तरफ से जा रही अनियंत्रित अल्टो कार ने जोरदार ध्क्का मार दिया. प्रबोध त्रिपाठी को घायल होते देख आस पास के लोगो ने चालक समेत कार को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया. पुलिस कार एवं चालक को लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.