ठेलेवाले को बचाने में बाइक सवार घायल, गम्भीर

सिकंदरपुर (बलिया)। बालूपुर मार्ग पर गांव किशोर के समीप गुरुवार को देर शाम ठेले वाले को बचाने में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मनीयर थाना क्षेत्र के असना गांव निवासी जवाहर (60) सिकंदरपुर से गांव जा रहे थे कि गांव किशोर के समीप सामने अचानक एक ठेला आ गया. जिसको बचाने में वह बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’