सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के नयी बस्ती चट्टी के समीप बुधवार को बाइक व जीप में भिड़ंत हो गई, जिसमें 40 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- पुराना बरगद का पेड़ गिरा, दब कर एक मरा, नौ घायल
मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी छठ्ठू वर्मा किसी कार्यवश बुधवार को देर शाम बाइक से सिकंदरपुर आ रहे थे. वह जैसे ही नयी बस्ती चट्टी के आगे बढ़ें कि सामने से आ रहे कमांडर जीप से उनकी बाइक टकरा गई. जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने छट्टू को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – एसएसबी जवान को बकुल्हा स्टेशन मास्टर ने गुंडों से पिटवाया