बाइक पर लदे सामान से टकरा कर गिरे बाइक सवार युवक की मौत

नगरा(बलिया)। नगरा-गड़वार मार्ग पर नहर के समीप बुधवार को सुबह सामने से आ रही बाइक पर लदे बोरे से टकराकर असन्तुलित होकर सड़क पर गिरे 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई.
थाना क्षेत्र के बहोरापुर बछईपुर निवासी 22 वर्षीय अशोक चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान बुधवार को सुबह अपने ननिहाल खपटही से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. अभी वह नगरा गड़वार मार्ग पर नहर के समीप ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे बाइक पर पीछे लदे बोरे से अशोक की बाइक की हैंडिल टकरा गई. जिससे वह असन्तुलित होकर बाइक सहित सड़क पर गिर गया. गिरने से उसका सिर सड़क से टकरा गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’