गड़वार, बलिया. जगदेवपुर छितौनी के रहने वाले मानवेंद्र यादव भीमपुरा से अपने गांव जाते वक्त गड़वार नारायनपाली के पास लगभग 12:15 मिनट पर रास्ते में बाइक समेत नील गाय से टकरा गये. मानवेंद्र विक्रम नीलगाय से टकराने के बाद दाहिनी ओर बाइक सहित जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. रोड़ पर आने जाने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर मानवेंद्र विक्रम यादव पुत्र श्रीकांत यादव को बलिया जिला अस्पताल भेजा.
मानवेंद्र विक्रम के साथी के पास से मोबाइल नंबर मिला. उस नंबर पर शाम को फोन करने के बाद यह पता लगा की मानवेंद्र विक्रम जो कि गंभीर रूप से घायल थे उनका देहांत हो गया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी बॉडी को उनके गांव जगदेवपुर छितौनी ले जाया गया है.
(गड़वार संवाद ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)