रसड़ा (बलिया). जाम मार्ग स्थित महराजपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप एवम बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार चालक की मौत हो गई वही बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया.
कोतवाली क्षेत्र कमतैला अंकित मौर्या (20) पुत्र धर्मेंद्र मौर्या एवम अपने साथी महाराजपुर निवासी राजीव चौहान उर्फ सिंटू 15 वर्ष पुत्र रामप्रताप चौहान बाइक से जाम से सिंगही आ रहे थे कि सिंगही से तरफ से जा रही तेज रफ्तार पिकअप की आमने सामने की भिंडत हो गई जिसमे बाइक सवार अंकित मौर्या की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगो ने घायल सिंटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक डेहरी निवासी उमाशंकर राजभर को हिरासत में लिया.युवक की मौत पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई वही परिजनों में कोहराम मच गया. चचेरे भाई अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट