बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रसड़ा, बलिया. लखनेश्वर डीह मार्ग स्थित मुड़ेरा गांव प्राथमिक विद्यालय के समीप मंगलवार की देर सांय बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मरा हुआ घोषित कर दिया।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरेम निवासी मनोज कुमार राजभर 25 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल राजभर बाइक से सिवरी अमहट से अपने मामा को छोड़ कर अपने घर आ रहा था कि बोलेरो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बोलेरो चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया। आस पास के लोगो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जहां चिकित्सकों ने मरा हुआ घोषित कर दिया।

 

मनोज अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी कल ही शादी का बरैच्छा हुआ था। मौत की खबर लगते ही घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’