विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो की मौत, तीसरा गम्भीर

सुखपुरा (बलिया)। थानान्तर्गत आसन गाँव के पोखरे के समीप शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ्तार मोटर बाईक केअनियंन्त्रित होकर विद्युत पोल से टकरा जाने से बाईक सवार तीन लोगों में से दो लोगो की मृत्यु हो गयी, और एक घायल का उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है. जानकारी के अनुसार ग्राम हरिपुर थाना खेजुरी निवासी सर्वजीत (30 वर्ष) पुत्र गोरख राम अपने पट्टीदार विनोद राम ( 23 वर्ष ) पुत्र सुशील राम व अपने बड़े भाई इंन्द्रजीत के साले अर्जुन (30वर्ष ) पुत्र केदार राम निवासी हथौरी रतसर के साथ अपने ससुराल जनऊ पुर जा रहा था. रास्ते में बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. बाईक सवार तीनो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये. जिन्हे पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजवाई. जहां डाक्टरो ने सर्वजीत व अर्जुन को मृत घोषित कर दिया, और विनोद का उपचार चल रहा है.
परिजनो के अनुसार मृतक सर्वजीत दुबई मे रहकर फीटर का कार्य करता था और डेढ़ माह पूर्व अपनी छोटी बहन की शादी तय करने के सिल-सिले मे घर आया था. तीन भाईयो मे यह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’