चौबेछपरा व लक्ष्मीपुर के बीच लेखपाल से बाइक छीन चलते बने बदमाश

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती -बैरिया मुख्य मार्ग पर चौबेछपरा व लक्ष्मीपुर के बीच सोमवार की रात करीब 8 बजे बैरिया से अपने गांव छेड़ी लौट रहे लेखपाल शिवमंगल राम की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 60 वी 0708 को बाइकसवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर छीन लिया और इत्मीनान से चलते बने. 100 पर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा काफी प्रयास किए, किन्तु बदमाशों का पता नहीं चल सका.

प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवमंगल राम बैरिया तहसील में चकिया ग्राम में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार को रात में करीब आठ बजे बैरिया से वह अपने गांव छेड़ी लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें ओवरटेक करने लगे. ओवरटेक करने के दौरान एक बादमाश ने चलती बाइक पर सवार शिव मंगल का हाथ पकड़कर खींच दिया. नतीजतन वे असन्तुलित होकर बाइक सहित गिर पड़े. इसके बाद बदमाश शिवमंगल की बाइक लेकर आराम से निकल गए. पुलिस बाइक सहित लुटेरों को सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’