डाक गाड़ी के चपेट में आई बाइक, एक की मौत,तीन गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। बुधवार सांय स्थानीय बस स्टेशन चौराहे के समीप तेज गति से जा रही डाक गाड़ी से धक्का लग जाने के कारण बाइक सवार दो बालकों सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना क्षेत्र की कुड़ियापुर निवासी जितेंद्र (20) पुत्र राजनाथ अपनी भाभी कुसुम (35) पत्नी राजकुमार व उनके पुत्र प्रियांशु(8), सलोनी (5), साहिल (2) लुली (6) माह को एक ही बाइक से गांधी विद्यालय के समीप से किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. बेल्थरा मार्ग पर अचानक विपरीत दिशा से तेज गति से जा रही डाक गाड़ी से धक्का लग गया. जिससे प्रियांशु डाक गाड़ी के नीचे आ गया. जिससे कुचलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि अन्य सभी वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. जबकि अन्य सभी का इलाज चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’