रेवती (बलिया)। गुरुवार को देर शाम बाइक और ट्रक के टक्कर में बाइक ड्राइव कर रहे जीतेन्द्र साहनी की मौके पर ही मौत हो गयी,तथा पीछे बैठा सुरेमनपुर निवासी मुनीब साहनी गंभीर रुप से घा़यल हो गया. वहीं बाइक पर सबसे पीछे बैठे रेवती निवासी अमरनाथ साहनी के कूद जाने के चलते बच गये.
थाना सेमरी के ब्यासी पकड़ीतर जिला बक्सर बिहार निवासी जीतेन्द्र अपने मौसी के घर रेवती आये थे तथा अपने मौसेरे भाई अमरनाथ तथा लक्ष्मणछपरा निवासी मुनीव साहनी के साथ बाइक पर सवार होकर इब्राहिमाबाद (सुरेमनपुर) जा रहे थे.
जहां शुक्रवार को गंगा ओहार में शामिल होना था. तीनो रेवती-बैरिया मार्ग पर मनःस्थली एजुकेशन सेंटर के पास पहुंचे तब तक सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गये. जिसमें जीतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी. बीच में बैठा मुनीब 25 गंभीर रुप से घायल हो गया. उधर अमरनाथ 22 ने घटना होते देख बाइक से कूद गया जिससे वह बाल बाल बच गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंच कर एसओ सुरेश सिंह ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर शाहपुर (बांसडीह) निवासी भगवान यादव को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया.