सिकंदरपुर (बलिया)। सीकिया नहर मार्ग के भटवा भाववाचक गांव के समीप विद्युत पोल में बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
खटंगा गांव निवासी उर्मिला देवी (55) पत्नी श्याम जीत अपने पुत्र गोलू (22) के साथ बुधवार की सुबह सिकंदरपुर से किसी से मिलकर बाइक द्वारा घर वापस जा रहे थे. बाइक गोलू चला रहा था. वे जैसे ही भट्ट वाचक मोड़ के समीप पहुंचे, विद्युत पोल से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सिकंदरपुर सीएससी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उर्मिला देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि गोलू को हल्की चोट लगी थी.