बाइक बिजली पोल से टकराई दो घायल
बैरिया थाना क्षेत्र ले चांदपुर गांव निवासी दुर्गेश सिंह 28 साल पुत्र श्री भगवान सिंह व मुहम्मद खुर्शीद 26 साल पुत्र राशिद किसी काम से मोटरसाइकिल से लालगंज आये थे.
काम कर घर वापस जा रहे थे कि मोटरसाइकिल लालगंज बैरिया मार्ग पर दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के सामने शनिचरा बाबा मंदिर के पास विजली के पोल से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए.
सूचना पर लालगंज चौकी प्रभारी परमानन्द त्रिपाठी अपने हमराहियों संग मौके पर पहुचे व108 पर कॉल कर एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को सी एच सी सोनबरसा भेज दिये.
साथ ही घायलों के घर सूचना भेजवा दिए. सी एच सी सोनबरसा पर पहुचे परिजन दोनो युवकों के हालात गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ उनका इलाज हो रहा है.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट