सिकन्दपुर(बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के महेन्दुआ निवासी दो युवतियां स्वीटी सिंह (22) पुत्री राधेश्याम सिंह तथा प्रिया सिंह (18) पुत्री शुभनारायन सिंह सिकन्दरपुर से मोटर साईकल द्वारा बाजार कर वापस घर जा रही थी, कि अचानक हॉस्पिटल के समीप बाजार मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर ही बाइक से फिसल कर गिर पड़ी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. मोटर साईकल स्वीटी सिंह चला रही थी.
घटना के तुरंत बाद स्थानिय लोगो ने घायल दोनों युवतियों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुचाया. जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज किया.