सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग पर निपनिया गांव के समीप बाइक को टक्कर मार कर भागती पीकप पलट गयी. जिससे पिकप पर सवार सगे भाइयों सहित तीन लोग घायल हो गए.घायलों का इलाज स्थानीय सीएच.सी में हुआ.
थाना क्षेत्र काजीपुर गांव निवासी मुन्ना तुरहा (20)पुत्र कन्हैया तुरहा, भोला तुरहा(28) व सोनू (16) पुत्रगण शम्भूनाथ तुरहा दोपहर बाद मुस्तफाबाद गांव से पीकअप पर छठ के अवसर पर बेचने के लिए तरह-तरह की सब्जियां आदि ले कर बलिया जा रहे थे. पीकप को चालक रामदयाल चला रह था. पीकप जैसे ही निपनिया गांव में प्रदीप यादव के मकान के सामने पहुंचा की उसका पिछला हिस्सा सामने से आ रही बाइक की डिक्की से टकरा गया. जिससे पीकप असन्तुलित हो कर सड़क पर पलट गया. पीकप के पलटते ही उसपर बैठे काजीपुर गांव निवासी मुन्ना, भोला व सोनू सड़क पर गिर कर घायल हो गए. दुर्घटना होते ही चालक पीकप छोड़ कर मौके से भाग गया. घायलों में कोहराम मच गया. उसी दौरान छात्र नेता प्रदीप यादव मौके पर पहुंच गए और वहां इकट्ठा कुछ लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी भिजवाया.