भाजयुमो कार्यकर्ता 17 अभियानों के माध्यम से जुड़ेगें युवाओं के साथ

सिकंदरपुर(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिकंदरपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष व पूरी मंडल कमेटी उपस्थित रही. बैठक के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पियूष चौबे ने बताया कि पार्टी 17 अभियानों के माध्यम से युवाओं के बीच संपर्क स्थापित करने जा रही है. जिसमें कमल क्रिकेट कप, युवा संसद, विजयलक्ष्मी युवा सम्मेलन, नमो वॉलिंटियर अभियान, बाइक रैली प्रमुख रूप से शामिल हैं.

जिला मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 20 जनवरी तक विधान सभा के सभी बूथों के गठन पर विशेष बल दिया.स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के प्रस्तावित सभी अभियानों में सिकंदरपुर विधानसभा के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. बैठक में खरीद मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी, नवा नगर मंडल अध्यक्ष तनुज प्रताप सिंह,पंदह मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह अभिषेक मिश्रा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. खरीद मंडल के महामंत्री राहुल यादव उपाध्यक्ष विजय शंकर कसेरा, राकेश चौहान, गनेश मोदनवाल, विपिन कुमार, शशिकांत, सुनिल कन्नौजिया, विवेक सोनी, नवानगर महामंत्री दिव्याशु, रविशंकर सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक सिंह, पंदह मंडल अभिषेक, अंकित सिंह, दीपक बब्लू सिंह बैठक की अध्यक्ष स्वत्रदेव सिंह ने किया एवं बैठक का संचालन तनुज सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’