युवा संसद कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप प्रदान करने में जुटा भाजयुमो

बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा बलिया नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में युवा संसद की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

युवाओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज राय त्रिपाठी ने कहा कि यह बलिया जनपद के लिए गौरव का विषय है कि युवा संसद का कार्यक्रम यहां के कार्यकर्ताओं को करने के लिए कहा गया है. इस कार्यक्रम का स्वरूप बिल्कुल संसद की तरह होगा, जिसमें पक्ष और प्रतिपक्ष अलग-अलग बैठेंगे. इसमें सम्मिलित होने वाले यूथ आईकांस को ‘नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उभरता नया भारत‘ पर अपना विचार रखना हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पीकर की भूमिका में होंगे.
नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि बलिया का युवा संसद पूरे आजमगढ़ कमिश्नरी में यूथ आईकांस व युवा जनप्रतिनिधियों को भाजपा से जोड़ने का काम करेगा. युवा संसद में सह भागिता कर बलिया के युवा प्रधानमंत्री के सपनों का भारत बनाने का कार्य करेंगे.
बैठक में जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे, दुबहर मंडल अध्यक्ष अनूप वर्मा, हनुमानगंज मंडल अध्यक्ष दुर्गेश राय, नीरज सिंह, रजिंश राय, मुन्ना कुमार, अमित सिंह, संदीप राय, अभिषेक सिंह, शिरोमणि चतुर्वेदी, चंद्रभूषण कश्यप, अंकित तिवारी, शिवांश जायसवाल, शक्ति सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता शशांक शेखर त्रिपाठी व संचालन सोनू वर्मा ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’