विद्युत दुर्व्यवस्था पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने उठाए सवाल

बिल्थरारोड (बलिया)। भाजयुमो के नगर अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर अपने ही सरकार पर उठाए सवाल. नीरज तिवारी ने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षा चल रही है. किन्तु बिजली आपूर्ति का कोई समय न होने से रात में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. शाम को बिजली आती है, और रात में 9 बजे ही चली जाती है. इसको लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार विधायक धनन्जय कनौजिया से कहा गया. किन्तु विधायक द्वारा बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ कराने के प्रति कोई पहल नही किया गया. जिसका परिणाम जनता और बच्चो को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार जनता के समस्याओं के प्रति संजीदा नही हुई तो इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE