रेवती/सहतवार (बलिया)। सहतवार पावर हाउस पर संविदा पर कार्यरत कर्मचारी को रविवार की रात करीब 9 बजे तीन लोगों ने बिजली को बंद करने को लेकर को पीट दिया. इस बात से नाराज बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी शनिवार के रात 9 बजे से ही सहतवार व रेवती की सप्लाई बंद कर विरोध जताने लगे. उन्होंने मांग किया कि जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होती, तब तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. पीड़ित ने सहतवार थाने में एक नामजद व तीन अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
वाकया उस समय हुआ जब सहतवार फीडर पर रविवार की रात प्राइवेट लाइन मैन प्रद्युम्न वर्मा ड्यूटी पर तैनात थे. बकौल प्रद्युम्न तभी चार अज्ञात लोग आकर उनसे बिजली बंद करने की बात करने लगे. उन्होंने उन लोगों की बात नहीं मानी, तभी अज्ञात लोग उन्हें मारने पीटने लगे. किसी तरह वे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को सूचना दिए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और अज्ञात लोगों को पकड़ने की पुरजोर कोशिश की. सोमवार को रेवती, सहतवार तथा बांसडीह के प्राइवेट लाइन मैन सहतवार थाने पहुंच कार्रवाई की मांग किए. बिजली की सप्लाई सहतवार थानाध्यक्ष अशोक यादव के अाश्वासन पर शुरू की गई.