रेवती (बलिया)। छपरा- वाराणसी रेल खंड के रेवती व सुरेमनपुर स्टेशन के बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पप्पू शाह (20 वर्ष) निवासी गांव चकांजी थाना मांझी (बिहार) अपने परिजनों के साथ आलू के खेत में मजदूरी करने आया था. सोमवार को सुबह 4 बजे दुर्जनपुर गांव के समीप रेलवे लाइन क्रास कर रहा था. इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसआई अखिलेश मौर्य, प्रद्युम्न, सतीश सिंह पुलिस कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर उसकी शिनाख्त की गई. पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया गया.