झाड़ी मे लावारिश हालत में मिली चोरी की बाइक

​रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रोहना गांव के सड़क के किनारे स्थित झाडी में गुरूवार को चोरी हुई बाइक लावारिस हालत में मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. खिरौली गांव निवासी रामविनय पाण्डेय के घर से बुधवार की रात चोरो ने बजाज बाइक एवं साइकिल पर हाथ साफ कर दिया था. रोहना गांव के सड़क स्थित झाड़ी में लावारिस हालत बाइक देख लोगो ने शोर मचाया. आस पास के लोगो ने रामविनय पाण्डेय की बाइक पहचान किया. जिसको चोरो ने बाइक समेत साइकिल उड़ा दिया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’