

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव के समीप बस के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया. मऊ में इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
सिधागरघाट निवासी दीनानाथ जायसवाल (65) साइकिल से रसड़ा बाजार करने आ रहे थे. इसी दौरान कासिमाबाद से आ रही बस ने सरदासपुर गांव के समीप पीछे से उन्हें धक्का मार दिया. गम्भीर रूप घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ के लिये रेफर कर दिया. मऊ हास्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
