


बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-सहतवार मार्ग पर बंकवा के पास शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे साइकिल सवार की बांसडीह से सहतवार के तरफ जा रही इंडिगो गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पंहुचे पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. उधर भाग रही इंडिगो का सहतवार में पकड़ ली गई है.
जानकारी के मुताबिक केवरा निवासी रामशंकर पाल (55) शुक्रवार को अपने बेटे संतोष के तिलक के बाद शनिवार को समान खरीदने दोपहर एक बजे के करीब बांसडीह बाजार जा रहे थे कि बांसडीह के तरफ से तेज गति से जा रही इंडिगो कार ने धक्का मार दिया. जिससे रमाशंकर पाल की मौके पर ही मौत हो गई.
