बलिया।काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित युवांजल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन किंग्सफोर्ड कानवेंट स्कूल परमंदापुर में पेंटिंग व पत्रलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों को भी बीएचयू के छात्रों ने पेंटिंग के महत्वपूर्ण टिप्स दिये और अपनी देख-रेख में पेंटिंग बनवाई. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अच्छे कार्यों के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमे विभिन्न स्लोगनों से लैस बच्चे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षित समाज के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे थे.
कार्यक्रम में युवांजल संस्थान के सदस्य अंजलि पांडेय, अनंतरत्न, श्रद्धा पांडेय, इरशाद, अफरोज, सरिता सिंह, निधि पांडेय, सुमन्त प्रसाद, रणजीत, गुलबसा, सबीना आदि का विशेष सहयोग रहा. तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को पुरस्कार वितरण होगा .