
बलिया। धनतेरस पर बलिया वासियों को भारतीय रेल से नई सौगात मिली है. नई दिल्ली के लिए बलिया से भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर आनंद विहार के लिए रवाना किया.
बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद भरत सिंह, विधायक उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, मंजू सिंह, विक्रम सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सुपरफास्ट ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर भृगु बाबा के जयकारे से रेलवे स्टेशन गूंज उठा. आजादी के बाद यह पहला मौका था जब बलिया से दिल्ली जाने के लिए सीधी रेल सेवा का परिचालन प्रारंभ हुआ है.
Flagged off new train service between Balia and Anand Vihar Terminal. Much needed service for people of the region pic.twitter.com/jFlY4v6Rb6
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 28, 2016
इस उपहार के लिए सांसद भरत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को कोटिश: धऩ्यवाद दिया है. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एसके कश्यप ने सांसद भारत सिंह को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, हेमंत पाठक, अरुण सिंह बंटू, डॉ. अरुण कुमार सिंह गामा, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी, राजीव मोहन चौधरी, आनंदस्वरूप शुक्ला, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे. संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया.