अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमिपूजन करते ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर दीप जला कर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. नगर के श्रीनाथजी मठ, देवालयों, सरोवर, गांधी पार्क सरोवर पर हजारों दीप मालाओं को जला कर खुशी का इजहार किया गया. वहीं नगरवासियों ने भी घरों पर दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कर दीपोत्सव मनाया.
बताते चलें कि श्रीनाथ मठ के महन्थ कौशलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में बीजेपी नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, हिंयुवा नेता अविनाश सोनी, हर्षनारायन सिंह सहित भारी संख्या में बीजेपी, हिंयुवा, बजरंग दल, आरएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा 51 हजार दीप मालाओं को जलाकर मंदिर बनने की शुरुआत होने पर खुशी मनायी. वहीं श्री दुर्गा सेवा दल ठाकुरबाड़ी के तत्वावधान में गांधीपार्क सरोवर के चारों तरफ दीप प्रज्वलित किया गया.
इसे भी पढ़ें – राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की खुशी में निकाला गया जुलूस, बंटी मिठाइयां
दुर्गा मन्दिर पर इनके स्वयं सेवियों द्वारा पुजारी देवपूजन पाण्डेय के दिशा निर्देशन में सुंदरकांड पाठ के बाद प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद जय श्रीराम के जयकारे के साथ लोंगों में प्रसाद स्वरुप शुद्ध देशी घी के सवा कुंतल बेसन के लड्डू वितरित किया गया. खुशी में नगर वासियो ने भी दीप जलाकर कर खुशियां मनाई. इस अवसर पर सेवा दल के संजय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सतीश चंद्र, भरत, गोपाल, दिलीप कुमार मध्येशिया, अन्नू, ट्विंकल आदि का सराहनीय योगदान रहा.
फिरोजपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हिंदुस्तान समाजिक सभा के तत्वावधान में जयप्रकाश राजभर के नेतृत्व में भी दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरित किया गया. इस मोके पर टीके भारद्वाज, आदर्श कुमार, बजरंगी कुमार, गोविन्द कुमार, सोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे.