बैरिया (बलिया)। भोजपुरी के ख्याति प्राप्त गायक बृज ठाकुर का गुरुवार की रात उनके पैतृक गाँव भुवालछपरा नौरंगा में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
वह भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक स्व. गायत्री ठाकुर के प्रथम शिष्य थे. बृज ठाकुर के निधन से भोजपुरी समाज में शोक की लहर फैल गयी है. उनका अन्तिम संस्कार नौरगां गंगा तट पर किया गया. उनके अन्तिम संस्कार में भोजपुरी गायक राधाकृष्ण यादव, कमलबास कुंवर, स्वामी नाथ, उमेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे.