भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल की भतीजी की हादसे में मौत

सिताबदियारा। गुरुवार को रसूलपुर भजौना पथ पर धानाडीह गांव में रसूलपुर से बिगहां जा रही बोलेरो ने पलानी में खेल रही तीन वर्षीय अबोध बच्ची को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बच्ची भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव की भतीजी बतायी जाती है. इस घटना में एक और व्यक्ति को चोट आयी है. दो लोग बाल-बाल बच गए. लोगों का कहना है कि चालक नशे में गाड़ी चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई. इस घटना के बाद लोगों ने चालक व बोलेरो में सवार एक अन्य युवक को पकड़ लिया एवं कमरे में बन्द कर धुनाई कर दी. पकडे गए दोनों युवक मांझी थाना क्षेत्र के बिगहां गांव निवासी बिट्टु सिंह तथा धनधन पांडेय बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंच गए. क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में कर लिया तथा बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’