बैरिया (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र से पहली इकलौती महिला प्रत्याशी आशनि सिंह के चुनाव प्रचार का ढंग सबसे अलग है. गांवों में जनसंपर्क के दौरान जहां वह सीधे घरों में जाकर महिलाओं, युवतियों से मिलकर उन्हें उनके मतों का महत्व समझा कर अपने पक्ष में आरी चुनाव चिन्ह के सामने वोट करने की गुजारिश कर रही हैं. वहीं उनके हटते ही महिलाएं पहली बार यह महसूस कर रही हैं कि हमसे भी वोट मांगा जा रहा है. हमारे भी वोट का महत्व है. महिलाएं आशनि सिंह का साथ देने और वोट देने का आश्वासन देकर उन्हें विदा कर रही हैं.
जनसंपर्क के ही क्रम में मंगलवार को आशनि सिंह बैरिया तहसील में जाकर वहां अधिवक्ताओं से मिली और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इसी क्रम में आशनि सिंह मधुबनी गांव में जाकर घर-घर संपर्क की. मधुबनी काली माता के मंदिर पर लगी चौपाल में गांव वासियों ने उनका जबरदस्त ढंग से स्वागत किया. वहां अपने संक्षिप्त संबोधन में मजे मजाए राजनीतिक की तरह आशनि सिंह बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास में व्याप्त भ्रष्टाचार, बाढ़ कटान समस्या, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खात्मा के लिए संघर्ष तथा बैरिया को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए सहयोग के रूप में वोट मांगा. इस दिन आशनि सिंह बैरिया तहसील, भोजापुर, जमालपुर, मधुबनी, नारायणगढ़, मिश्र के मठिया आदि दर्जन भर गांव में संपर्क किया और वोट मांगा.