बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव मे शनिवार की रात चोरों ने एक घर मे नकब लगाकर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. सुबह नकब कटा देख परिजनों के होश उड़ गये.
मिली जानकारी के अनुसार भिटौरा गांव निवासी संवरू राजभर का परिवार शनिवार की रात छत पर सो रहे था. इसी बीच रात में चोरों ने घर के पीछे नकब लगा दिया और घर में दाखिल हो गए. घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण तथा 12 हजार नकदी लेकर वे फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.