


बेल्थरारोड,बलिया. भीमपुरा थाने की पुलिस ने भीमपुरा चौराहे से उधरन जाने वाले मार्ग पर शनिवार को दिन में करीब 11 बजे अखिलेश उर्फ पिन्टू ठाकुर पुत्र चन्द्र प्रताप ठाकुर निवासी खनवर नवादा को गिरफ्तार किया।
अखिलेश उर्फ पिन्टू ठाकुर बलात्कार एवं दलित एक्ट का आरोपी है। पुलिस को उसकी तलाश थी और सुराग मिलने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है।
इस मामले की जांच सीओ रसड़ा द्वारा की जा रही थी. इस गिरफ्तारी में भीमपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव का प्रमुख रोल रहा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
