बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को रात 8 बजे से ददरी मेला के भारतेन्दु कला मंच पर शानदार दो गोला कौव्वाली का मुकाबला होगा.
इस मुकाबले मे मुख्य अतिथि बिल्थरा रोड विधायक गोरख पासवान और विशिष्ट अतिथि मु. परवेज रोशन होंगे. जौनपुर की कौव्वाला शमा परवीन और बलिया के इकबाल वारसी है, जिनके बीच मुकाबला होगा. यह जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कौव्वाली के शौकीनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.