


बैरिया(बलिया)। रोज रोज महंगे हो रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर पार्टी द्वारा भारत बंद के आह्वान पर क्षेत्र में बंद का मिला जुला असर रहा. यह पहली मर्तबा देखने को मिला कि कम दुकाने खुली दिखी. अधिकांश दुकाने बंद रहीं. दोपहर तक रानीगंज व बैरिया बाजार सन्नाटा प्राय रहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर सोमवार को बैरिया विधान सभा के प्रमुख बाजार बैरिया, रानीगंज, लालगंज,टोला शिवन राय, दोकटी को हाथ जोड़कर निवेदन के साथ बन्द कराया. कार्यकर्ताओ नें भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओ ने बताया कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है.इस सरकार की कथनी और करनी में बड़ा ही फर्क है. जनता अब समझ गयी हैं. इसका जवाब भाजपा को मिलेगा. इस अवसर पर व्यापक पुलिस बल के साथ सीओं उमेश कुमार, कोतवाल गगन राज सिंह, एसआई पुष्पेन्द्र दिक्षित के अलावा पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे. जुलूस मे शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जेपी तिवारी, प्रभात सिंह, पारस नाथ वर्मा, रमाधार पाण्डेय, अशोक सिंह, जयराम सिंह, खजांची राय, अजीत पासवान, रमेश मौर्य, पशुपति ओझा,डा विश्वकर्मा शर्मा, विद्यापति तिवारी सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
