भरत अखाड़ा का जुलूस पुराने महावीर स्थान से धूमधाम से निकला

सिकंदरपुर (बलिया)। आगामी 25 जून को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीर झंडोत्सव के तहत भरत अखाड़ा का जुलूस पुराना महावीर स्थान से धूमधाम से निकला.

जुलूस में शामिल अस्त्र कलाओं से परिपूर्ण युवाओं ने तरह-तरह के कलाबाजियां कर जुलूस के साथ चल रहे लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। पुराने महावीर स्थान से निकला हुआ जुलूस विभिन्न परंपरागत मार्गों से होता हुआ मदनपर स्थित अपने नियत स्थान की ओर बढ़ गया.

जुलूस मार्ग में चल रहे लोगों ने भक्तिमय  नारे लगाकर तथा डीजे द्वारा बजाए जा रहे जय हनुमान के उद्घोष पूरे वातावरण को भक्तिमय  कर दिया. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जुलूस के स्वागत हेतु जलपान, शरबत आदि की उचित व्यवस्था की गई थी. वही सीओ श्यामदेव, एसओ अतुल कुमार राय, चौकी प्रभारी सरफराज खान सहित भारी फोर्स मार्ग में जुलूस के साथ चलती रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’