भानु दुबे अपने साथी समर्थकों के साथ रुद्रपुर देवरिया के लिए रवाना

Bhanu Dubey left for Rudrapur Deoria with his fellow supporters.
भानु दुबे अपने साथी समर्थको संग रुद्रपुर देवरिया के लिए रवाना
पीड़ित परिवार में बचे एकमात्र बालक की करेंगे मदद

गड़वार, बलिया. रूद्रपुर (देवरिया) में बीते सोमवार की सुबह जमीनी विवाद के कारण सत्य प्रकाश दूबे के परिवार पर हुए. हमले में मारे गए पांच सदस्यों के बीच जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 8 वर्षीय अनमोल दूबे को आर्थिक सहायता देने के लिए शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र के महाकलपुर निवासी व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु दुबे अपने समर्थकों के साथ रुद्रपुर ( देवरिया ) के लिए रवाना हुए.

प्रस्थान करते समय उन्होंने कहा कि हम जाति धर्म से उपर उठकर कार्य कर रहे है. चाहे वह किसी जाति का हो अगर उसके साथ अन्याय होता है तो हम उसके साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि हम उस परिवार की मदद करने जा रहे है. अगर आवश्यकता पड़ी तो आगे भी हम मदद करेंगे.

गौरतलब है कि विगत दो अक्टूबर की सुबह छह बजे जमीन के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

हत्या से आक्रोशित पूर्व जिला पंचायत सदस्य पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और घर में घुसकर सत्य प्रकाश दूबे, उनकी पत्नी व तीन बच्चों की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी.

जबकि सबसे छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है. यात्रा में उनके साथ ध्रुव नारायन पाण्डेय, छोटू यादव, पवन सिंह, राजकुमार पाण्डेय एवं झिंझिन सिंह मौजूद रहे.

 

  • ओमप्रकाश पांडे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’