
काली पूजा हरिनाम संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ भंडारा
दुबहर, बलिया क्षेत्र के नगवा गांव पूरब टोला स्थित मां काली स्थान पर “काली सेवा समिति” के तत्वावधान में लोक कल्याणार्थ कराए गए हरिनाम संकीर्तन काली पूजन, आरती एवं भंडारे के साथ शनिवार की शाम संपन्न हो गया. पंडित गोपाल जी चौबे ने मुख्य यजमान संतोष पाठक के हाथों वैदिक मंत्रोचार के बीच काली पूजन संपन्न कराया.
24 घंटे तक चले अखंड हरिकीर्तन में गायक वीर बहादुर यादव एवं गायक भोला पाठक के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन गायक एवं गायिका कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया. समिति की ओर से कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र नाथ पाठक, त्रिलोकी नाथ पाठक, रघुवीर राजभर, शंभू राजभर, रामविलास पाठक, पिंटू पाठक, आदित्य पाठक, सुशील गुप्ता, आनंद पांडेय, बब्लू पांडेय, गोरख गुप्ता, छोटेलाल राजभर, बरमेश्वर यादव, नागेश्वर खरवार आदि लोग मौजूद रहे.
-
के के पाठक की रिपोर्ट