बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना घेरो अभियान के जरिए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को खेजुरी थाने का घेराव किया. पूर्व मंत्री राजधारी और पूर्व विधायक भगवान पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार महेंद्र प्रसाद को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा.
पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार को अपराधियों व गुंडों का संरक्षक करार दिया
पूर्व मंत्री राजधारी ने प्रदेश सरकार को अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकार करार दिया और बताया कि अब बहुत हो गया सपा सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं. यह गुंडे और माफियाओं की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी.
पूर्व विधायक बोले – सपा का काउंटडाउन शुरू
वही पूर्व विधायक भगवान पाठक ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता के नेताओं के दबाव में गरीबों को लूटने का काम कर रही है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिस पर सरकार के नेताओं के दबाव पर गरीबों की जमीनों को कब्जा कर लिया गया. अब वह दिन दूर नहीं जब सपा सरकार को 2017 के आने वाले चुनाव में अपने करनी का फल भुगतना पड़ेगा. इस दौरान अक्षयलाल यादव, माधव प्रसाद गुप्ता, भोला सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.