रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के पकवाइनार स्थित बाबा राम दल स्मारक पीजी कॉलेज के आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बलिया-मऊ मार्ग जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक चले जाम के दौरान छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सूचना पर पहुंची पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. स्कूल के एनएसएस शिविर के छात्र छात्राओं का टूर बलिया बसन्तपुर जाने वाला था. स्कूल प्रशासन ने छात्रों को सुबह ही बुला लिया. देर होने पर भूगोल के अध्यापक अनिल राम एवं छात्र प्राचार्य आशुतोष सिंह से कारण पूछने गए. इस बात अनिल राम एवम आशुतोष के बीच कहासुनी हो गई तथा विवाद काफी बढ़ गया. जिस पर आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. जाम समाप्त के बाद प्रबन्धक मिजेंद्र बहादुर सिंह के हस्तक्षेप से आपस में समझौता हो गया.