बलिया। जिला मुख्यालय से लेकर समस्त तहसील, ब्लॉक, थाना, सीएचसी, पीएचसी पर इंटरनेट व्यवस्था सुचारु रुप से निर्बाध चले, इस पर जिलाधिकारी का पूरा जोर है. गुरुवार की शाम को बीएसएनल व इंटरनेट व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की. एनआईसी के सऊद अहमद व ईडीएम अभिजात सिंह को निर्देश दिया कि एक टीम के साथ तत्काल तहसील, ब्लाक, थानों व अस्पतालों में जाकर देख लें कि कहां क्या कमियां है. उन कमियों को शीघ्र दूर करा कर वहां इंटरनेट की बेहतर व्यवस्था कराएं. जिलाधिकारी ने कहा कि अब तहसील हो या ब्लाक हर जगह ऑनलाइन आवेदन आते हैं और अग्रसारित भी किए जाते हैं. अधिकांश चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं. थानों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जाती है. ऐसे में इंटरनेट व्यवस्था का बेहतर होना बहुत जरूरी है.
खुदाई में तार टूटा तो ठोक दी जाएगी फाइन
निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नगरपालिका व अन्य निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण या पाइप बिछाते वक्त कोई भी खुदाई हो और इस बीच की कोई भी तार क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए. इसलिए खुदाई से पहले बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों से जरूर बात कर लें. अगर ऐसा हुआ तो जिम्मेदारी विभाग की होगी और फाइन ठोक दी जाएगी. विशेष परिस्थिति में अगर कोई तार टूट भी जाए तो तत्काल टेलीफोन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उसे ठीक करा दें . जैसे भी हो इंटरनेट व्यवस्था में बाधा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.