बेरुआरबारी बाल विकास एवं पुष्टाहार केंद्र सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे मिला, अधिकारी-कर्मचारी ‘दूसरे जरूरी’ कामों में व्यस्त मिले

सुखपुरा,बलिया. बेरुआरबारी ब्लॉक का बाल विकास एवं पुष्टाहार परियोजना कार्यालय भगवान भरोसे ही संचालित हो रहा है. यह कार्यालय सुखपुरा कस्बे से संचालित होता है। बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे यह  कार्यालय खुला तो था लेकिन कर्मचारियों का पता नहीं था.

एक कमरे मे एक व्यक्ति सोया हुआ था, उसे जगाने पर उसने अपना नाम अमित सिंह और खुद को वहां कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया. जब उससे अन्य कर्मचारियों के बारे मे पूछा गया तो कुछ नहीं बता पाया.

बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम सिंह से उस व्यक्ति ने बात कराई तो उन्होंने मनियर में होने की बात कही. खण्ड विकास अधिकारी बेरुआरबारी ने बताया की वह बांसडीह मीटिंग में है,वह सीडीपीओ से अभी बात कर रहे है. दोपहर करीब एक बजे यहां के बड़े बाबू कार्यालय पहुंचे उन्होंने बताया कि वह वेतन के सिलसिले में कार्यालय गए थे.

सरकार द्वारा एक-एक केन्द्र के लिए करोड़ों रुपये का खाद्य सामग्री (पुष्टाहार) दी जा रही है. इसके अलावा भी यहां काफी सारी सुविधाएं हैं लेकिन यहां पर कर्मचारियों की इस तरह की गैरहाजिरी हैरान करती है. एसडीएम बांसडीह ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’