बलिया। मत्स्य पालक विकास अभिकरण द्वारा मत्स्य उत्पादन क्षमता विकास योजना में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के निजी/पट्टे के स्वामित्व वाले मत्स्य पालकों को तालाब के किनारे नर्सरी निर्माण हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया जायेगा. योजना की लागत पंचास हजार होगी, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदानित होगी एवं शेष धनराशि लाभार्थी को वहन करना होगा.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उक्त योजनान्तर्गत जनपद में दस लाभार्थियों का चयन किया जाना है. नर्सरी निर्माण हेतु परियोजना प्रस्तावित है. इच्छुक लाभार्थी कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है.