बेल्थरारोड. स्थानीय नगर पंचायत में शुक्रवार को बिछड़ गए 3 साल के बच्चे को सीयर पुलिस ने महज दो घंटे में ही परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया। सोशल साइट और नगरवासियों के सहयोग से सीयर पुलिस चैकी इंचार्ज अतुल मिश्र ने आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे अब्दुल के परिजनों की पहचान कर ली।
इसके बाद सीयर पुलिस चोकी पर इंचार्ज अतुल मिश्र ने बच्चे के पिता शेर मुहम्मद को सकुशल सौंप दिया। बच्चे को वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
दरअसल वार्ड नं. 10 उमरगंज के शेर मोहम्मद के पुत्र अब्दुल को साथ लेकर उसके दादा जुमे की नमाज पढ़ने के निकले थे। इस दौरान दादा का ध्यान बच्चे से हट गया और बच्चा नगर के मुख्य मार्ग से गलियों में भटक गया। गलियों में भटक रहे बच्चे पर नगरवासियों की नजर पड़ी। बाजार के किसी व्यापारी ने भटकते बच्चे को सुरक्षित अपने यहां बिठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस चौकी इंचार्ज अतुल मिश्र ने बच्चे की फोटो सोशल साइट पर वायरल कर नगवासियों के लगातार संपर्क में बने रहे। जिसके आधार पर दो घंटे में ही बच्चे के पिता और परिजन उसे ढूंढते हुए पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे को सुपुर्द कर दिया इस मौके पर कांस्टेबल राम प्रकाश यादव कांस्टेबल प्रदीप मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)