


बेल्थरारोड,बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उभांव थाना इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम ने असलहे के साथ एक युवक को पकड़ा.
पुलिस टीम ग्राम मझवलिया स्थित हेड पम्प कैनाल के पास थी तभी सुबह 9.30 बजे के करीब उसे एक संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो उसकी पहचान जय शंकर शुक्ला उर्फ डुलडुल पुत्र वीरेंद्र शुक्ला निवासी ईसारी सलेमपुर थाना नगरा के रूप में हुई.
तलाशी में उसके पास से एक तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय बलिया के लिये भेज दिया.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
