बिल्थरारोड में आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

बिल्थरारोड ( बलिया)।  क्षेत्र में मंगलवार को आयीं तेज आधी और बारिश ने आमजन को बेहाल कर दिया. वहीँ ईट भट्ठा मालिको का कच्चा ईट भी लाखो रुपये का बर्बाद हो गया है. बिजली व्यवस्था को भी ध्वस्त हो गयी. लगभग क्षेत्र में दो दर्जन बिजली के पोल टूटकर धराशायी हो गये. उधर, बलिया शहर में महावीर घाट के पास दीवार गिरने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

चंदाडीह गांव में तेज आंधी के कारण बिजली के पोल पर सफेदा का पेड़ गिर जाने से पांच पोल टूटकर गिर गये हैं. अभी एक दिन पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा पैसा लगाकर नया पोल लगाया गया था. नया पोल भी इस आधी में गिर गया. जिससे विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से धवस्त हो गयी है. लोग बिजली विभाग के भरोसे है. देखना है कि कब विद्युत् व्यवस्था बहाल होती है.

इसी क्रम में बलिया  सदर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट पर मंगलवार की दोपहर में आई आंधी पानी में दीवार गिरने से गौतम खरवार (17) पुत्र मुरारी खरवार घायल हो गया. इसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज हवा संग झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे बचने के लिए किशोर दीवार के पास छिप गया. इतने दीवार गिर गई. इसके मलवे के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’