बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव ने एक संस्था की ओर से आयोजित कोविड रिलीफ कैंप में जरूरतमंदों में अनाज और अन्य जरूरी चीजें बांटी और लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के तृतीय चरण से बचाव के लिए टीकाकरण हर हाल में कराएं और दूसरे को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर डा0 हाजिक नदवी ने कहा कि मुसलमानों को कोरोना टीका से गुमराह किया जा रहा है लेकिन मुस्लिम भाई अफवाहों से दूर रहते हुए बिना संकोच के अपनी जीवन रक्षा के लिए कोविड टीका लगवाये व दूसरो को भी प्रेरित करें।
एक तरफ बेल्थरारोड में लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा था वहीं सीएचसी सीयर में कोविडरोधी वैक्सीन की कमी को लेकर हंगामा हो गया. सीएचसी पर कोविडरोधी वैक्सिन की अनुपलब्धता को लेकर अनेक लोग स्वास्थ्यकर्मियों से उलझ गए। उनका कहना था कि जब वैक्सिन नहीं थी तो मोबाईल पर सूचना क्यों नहीं दी गयी। लोगों का कहना था कि मैसेज जब आया है तो वैक्सीन लगनी चाहिए।
अचानक सीएचसी सीयर पर पहुंचे सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जिले पर भी उपलब्ध नहीं है। आते ही यहां भेज दिया जायेगा।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)