बेल्थरा रोड: लावारिस ब्रीफकेस मिलने से मचा हड़कंप

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के बस स्टाप के समीप एक लावारिस अटैची मिलने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर डायल 112 नंबर एवं उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह संग पुलिस चौकी प्रभारी सीयर मदनलाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा शिव नरायन वैस ने भी मौके का निरीक्षण किया.

 

जानकारी के अनुसार बेल्थरारोड के बस डिपो के सामने एक व्यक्ति ने रविवार की प्रातः एक दुकान के सामने एक अटैची रख कर गायब हो गया. पड़ोस के दुकानदार ने मना किया तो उसने कहा कि मैं अभी बस डिपो से आ रहा हूं. यह कह कर वह अटैची छोड़ चला गया. उस व्यक्ति के कुछ देर बाद भी उसके वापस न आने पर तरह तरह की चर्चा होने लगी. लोग आशंकित होकर भयभीत होने लगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दिया गया. डायल 112 नंबर ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी सूचना पाते ही वह उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर मदनलाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अटैची का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गए. जैसे इस घटना के बारे में सीओ रसड़ा शिवनारायन वैस को जानकारी हुई कि वे भी मौके पर पहुंच गए.

 

पुलिस ने अटैची के आस पास बालू की बोरियों व रस्सी के सहारे घेराबंदी पुलिस का पहरा लगा दिया है. स्थानीय लोग लावारिस अटैची में क्या है, यह जानने के लिए बेताब दिखे. सीओ रसड़ा वैस ने बताया कि अटैची की जांच हेतु टीम बुलाई गई है. जांच बाद असलियत का पोल खुलेगी.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE