Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड,बलिया
बेल्थरारोड,बलिया। ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर ब्लॉक सीयर के परिसर में शनिवार को वर्तमान सत्र के दौरान बीते पांच माह में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कराये गये 39 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एक साथ किया।
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा लाने के अलावे स्वच्छता, जल निकासी एवं शौचालय पर जनहित में कार्य करने पर मन बना लिया था, मेरा सपना साकार होता दिख रहा है। अभी दिसम्बर के अंत तक लगभग 40 की संख्या में विकास कार्यो का लोकार्पण करने की योजना है।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा लोकार्पण किये गये कार्य
1-ग्राम सभा हल्दीरामपुर में श्री लालब्रह्म बाबा के परिसर में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- सोनाडीह प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में शहीद स्थल का निर्माण कार्य।
- मुजौना में धर्मजीत के घर होते हुए आकाश गोंड़ के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- ग्राम सभा तुर्तीपार के मुजौना में रूद्रदेव के घर से काली मन्दिर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- उधरन प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में मंच का निर्माण कार्य।
- शाहपुर अफगां प्राइमरी स्कूल में लगे आरओ के रूम का निर्माण कार्य।
- उधरन के प्राइमरी स्कूल में लगे आरओ के रूम का निर्माण कार्य।
- मुजौना में शेड का निर्माण कार्य।
- ग्राम सभा सोनाडीह में मन्दिर परिसर में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा दिगम्बर बाबा के परती पर हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा इब्राहिमपट्टी में अवधूतेश्वर शिव मन्दिर में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा शाहपुर अफगां के दुर्गा मन्दिर के परिसर में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा मुजौना के रामेश्वर मन्दिर में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा मोलनापुर में गांधी चबूतरा के पास हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा हल्दीरामपुर में शमशान घाट पर हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा चन्दाडीह में मात महरानी के प्रांगण में हाईमास्ट लाइट का कार्य।
- ग्राम सभा खैरा के खैरा मठ के परिसर में हाई मास्ट लाइट का कार्य।
- बीआरसी सीयर के प्रांगण में हाई मास्ट लाइट का कार्य।
- ब्लॉक परिसर में छः अदद सोलर हाई मास्ट लाइट कार्य।
- मुजौना में आई.टी.आई. कालेज से दयाशंकर के घर होते हुए विन्ध्यांचल मिश्र के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- मुजौना के राजभर बस्ती में नाला और इण्टरलाकिंग कार्य।
- मुजौना में विजय प्रकाश के घर से शिवचन्द के घर होते हुए दीपक के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- मुजौना में रणजीत के घर से धर्मजीत के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- अटवा में पीच रोड से प्रमोद शर्मा के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- अटवा में रामसोच यादव के घर से हरिशंकर गोंड़ के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में अतिरिक्त कक्ष, प्रेरणा कैन्टीन का जीर्णोधार कार्य का लोकार्पण।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में महिला शौचालय का लोकार्पण।
- ग्राम सभा ससना में दुःखहरण धाम में आरओ का निर्माण।
- ग्राम सभा हल्दीरामपुर में श्री लाल ब्रह्मर्षि इण्टर कालेज में आरओ का निर्माण कार्य।
- ग्राम सभा तुर्तीपार के कम्पोजिट विद्यालय में आरओ का निर्माण कार्य।
- ग्राम सभा कटया कुचहरा में हाई मास्ट लाइट कार्य।
- ग्राम सभा बनकरा में खेल मैदान में हाई मास्ट लाइट का निर्माण कार्य।
- तुर्तीपार शमाशान घाट पर सोलर हाई मास्ट कार्य।
- हल्दीरामपुर के पम्प कैनाल पर बिजली हाई मास्ट लाइट।
- सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के प्रांगण में सोलर हाई मास्ट कार्य।
- क्षेत्र पंचायत के विभिन्न जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य।
- ग्राम सभा हल्दीरामपुर में नहर से पोखरे तक नाली निर्माण कार्य।
- ग्राम सभा राजपुर में सोलर हाई मास्ट कार्य।
- साहुनपुर में डी.एफ.एस. स्कूल के पास आर.ओ. का निर्माण कार्य।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में अतिरिक्त कक्ष का जीर्णोद्धार
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने पन्द्रहवां/पंचम राज्य वित योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में अतिरिक्त कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य एवं महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक शौचालय का शिलापट का अनावरण करके लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुप इस अतिरिक्त कक्ष का उपयोग प्रेरणा कैन्टीन के रुप में हो गया है। जिसे राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह तुर्तीपार द्वारा संचालित होगा। इस कैंटिन के माध्यम से विशेषकर महिला रोगियों को निर्धारित मानक के अनुरुप दूध, फल एवं भोजन की ब्यवस्था दी जायेगी।
इस मौके पर सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह, एडीओ आई एस बी मृत्युंजय राय, एडीओ समाज कल्याण इरशाद अहमद, लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता आरईएस दिलीप खरवार ग्राम प्रधानों में नरसिंग यादव, संजय यादव, उमेश चैरसिया, विवेक मिश्र, बीडीसी सदस्यों में दीपक राजभर, जैनेंद्र कुमार सिंह, गुलशन कुमार, गोविंद चैहान, वेद व्यास तिवारी, मुन्ना वर्मा, मनोहर पटेल, राजेन्द्र, संजय यादव, हरिवंश प्रसाद, अरुण यादव, पूर्व प्रधान संजय यादव, दानिश फिरोज, आनन्द सिंह छोटू, अभिषेक सिंह सोनू, दीपक सिंह, मनीष सिंह, तावीस खां, मुकेश शर्मा, रवि सिंह, राकेश जायसवाल, नवनीत सिंह, विक्की सिंह, आजाद हिन्द, चन्दन, कर्णबीर, सोनू सिंह (दोथ) सहित राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह तुर्तीपार की अध्यक्ष शांति देवी, सचिव सुनिता देवी एवं कोषाध्यक्ष गीता देवी भी मौजूद रही।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.