बिल्थरारोड (बलिया)। नगर का प्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस मंगलवार को अपराह्न 2 बजे से बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला. जुलूस मे हाथी, घोड़े, ऊॅट व झाकियां, लोक नृत्य, डीजे की धुन पर युवाओ की टोली, विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा हैरतअंगेज कारनामे लोगों के आकर्षण केे केन्द्र रहे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जुलूस के सकुशल समपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
नगर के महावीरी झण्डा समिति यूनाइटेड क्लब का जुलूस युनाइटेड क्लब से प्रस्थान कर रेलवे चैराहा पहुुंचा. वहां से मानस मन्दिर महावीरी झण्डा समिति की जुलूस आगे आगे चलने लगा. जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से चौधरी चरण सिंह तिराहा, बस स्टेशन, बिचला पोखरा, रामलीला मैदान होते हुए नगर भ्रमण के उपरान्त अपने गन्तब्य पर पहुॅचकर समाप्त हो गया.
जुलूस मे आगे-आगे गगन भेदी पताके लहरा रहे थे. पीछे-पीछे दर्जनो की संख्या मे हाथी , घोड़े जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. साथ मे राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर-पार्वती, सीमा सुरक्षा करते जवान, राम दरबार, चाझ्ना समानो का बहिस्कार समेत विभिन्न प्रकार की झाकियां लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा. जुलूस के दौरान भक्ति गीतो से पूरा नगर सराबोर रहा. वही लोक नृत्य गोड़उ , धोबउ नृत्य व डीजे के धुन पर थिरकते युवको की टोली समा बाॅध रही थी. इस दौरान विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा प्रस्तुत हैरतंगेज कारनामो को देख लोग दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर थे. जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो से पुरुष, महिलायें व बच्चो का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग सड़क के किनारे व घरों के छतो पर से जुलूस को देख रहे थे. जुलूस के आने जाने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन जगह जगह लकड़ी की बल्ली गाड़कर नगर के कुछ मार्गो से लोगो के आवागमन पर रोक लगा दी थी.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे. जुलूस मे पूर्व विधायक गोरख पासवान, निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, मानस मन्दिर महाबीरी झण्डा समिति के अध्यक्ष भोला जायसवाल, व यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला, यूनाइटेड क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन कुमार मित्तल उर्फ मोनू , प्रशान्त जायसवाल मन्टू, सुनील कुमार टिन्कू, पूर्व नगर चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, अशोक मधुर, विधायक धनन्जय कनौजिया के सरजू प्रसाद कनौजिया आदि ने जुलूस के साथ पूर नगर का भ्रमण किया. जुलूस मे एहतियात के तौर पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा अवधेश कुमार चैधरी, सीओ सिकन्दरपुर भगवान सहाय, एसडीएम बिल्थरारोड सुशील लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार यशवंत राव, नायब तहसीलदार बिल्थरारोड चन्द्रभूशण प्रताप, थाना उभांव झ्न्सपेक्टर रत्नेश कुमार सिंह, सीयर चैकी प्रभारी कै अलावा 10 प्रभारी निरीक्षक, 150 कान्सटेबल , 2 प्लाटून पीएसी, 10 महिला पुलिस, चार ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड का एक दास्ता , अश्रु दास्ता जुलूस के साथ पूरे समय नगर मे चक्रमण करते रहे.