फाइनल मैच में बेरुआरबारी की टीम ने मुड़ियारी को दो विकेट से हराया

मैन आफ द मैच सचिन व मैन आफ द सिरीज बने छोटू सिंह

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत

बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के रुकुनपुरा गाँव के सती माई स्थान पर बीसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेरुआरबारी और मुड़ियारी के बीच खेला गया. टास जीतकर पहले मुड़ियारी ने निर्धारित 14 ओवरों में 86 रन बनाए. जबाब में खेलने उतरी बेरुआरबारी की टीम ने 11.3 ओवरों में दो विकेट शेष रहते 87 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच सचिन को चुना गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज छोटू सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा साईकिल दिया गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी रहे. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना बढिया खेल का आयोजन कर आयोजक मंडल बधाई का पात्र है. क्रिकेट दुनिया का प्रसिद्ध खेल है, और ग्रामीण क्षेत्रों से लड़के इसमे प्रतिभाग कर रहे है. देश व प्रदेश में खेल कर अपना नाम, अपने जनपद व गाँव का नाम रोशन कर रहे है. पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में खेल के लिए जीसीआईएल का गठन कर ग्रामीण अंचल के प्रतिभाओं को खेल में आगे बढ़ाने का काम किया. हम यही कहना चाहेंगे कि बलिया के लोग भी राष्ट्रीय स्तर की टीम में खेलें. बेरुआरबारी टीम के कप्तान अभिषेक को मुख्य अतिथि ने विजेता व मुड़ियारी के कप्तान रामजी शाह ने उप विजेता कप प्रदान किया. क्रिकेट के समापन समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सपा बाँसडीह विधानसभा के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, अरविंद, बाल्मीकि, कृष्ण साहनी, तेजा सिंह, राजेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील चौबे, मुलायम यादव, हरेंद्र साहनी, मंगला चौबे, बिजय बहादुर सिंह आदि रहे. कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण साहनी ने आये हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’