सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के धनौती गांव के समीप पुलिया से निकलकर बहेरा नाला का पानी खेतों में फैल जाने से चार दर्जन किसानों की करीब 500 बीघा क्षेत्रफल मे खड़ी धान की फसल डूब गई है. सूचना पाकर मौके पर जुटे किसानों ने यदि तत्परता से पुलिया का मुंह बंद नहीं किया होता तो क्षति और अधिक बढ़ सकती थी.
इसे भी पढ़ें – बलिया के किसान गोरखपुर के इंस्पेक्टर के भरोसे
पिलुई, धनौती व असना गांवों के किसानों का संकट गहराया
बहदुरा-दुरौधा बांध में धनौती गांव के समीप पुलिया निर्मित है. बरसात के मौसम में बंधा से सटे बहेरा नाला में पानी भरने पर पिलुई, धनौती व असना गांवों के किसान उक्त पुलिया का मुंह बंद कर देते हैं. इस वर्ष भी अवरोध लगाकर किसानों ने पुलिया का मुंह बंद कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – किसानों को दी धान की फसल में कीट व रोग संबंधी जानकारी
चार दर्जन किसानों में मची खलबली
शनिवार को सुबह पानी के दबाव के कारण पुलिया का अवरोध अचानक हट गया. इससे नाला का पानी उससे होकर तेजी से बगल के खेतों में फैलने लगा. इसकी जानकारी किसानों को होने पर उन में खलबली मच गई. डेढ़ दर्जन किसान मौके पर पहुंच अथक प्रयास कर पुलिया के मुंह को पुनः बांध तो दिए तब तक भारी मात्रा में निकला पानी गोपाल सिंह, अरुण सिंह, वीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, पारस वर्मा, शिवनाथ, कपिल मुनि, रामजीत, काशीनाथ, सुदर्शन, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, सूरज, लक्ष्मी सिंह आदि के खेतों में फैल गया. इससे उनमे बोई गई धान की फसल डूब गई. मौके पर भाजपा नेता अशोक राजभर सहित किसानों ने बताया की पुलिया में फाटक लगाने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारियों से अनेक बार कहा गया. फिर भी अब तक सुनवाई नहीं हुई। यदि फाटक होता तो फसलें नष्ट नहीं हुई होती.
इसे भी पढ़ें – किसानों को दी धान की फसल में कीट व रोग संबंधी जानकारी
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें